स्वच्छ भारत और स्वच्छ मध्यप्रदेश बनायें
स्वच्छ भारत और स्वच्छ मध्यप्रदेश बनायें
मुख्यमंत्री श्र शिवराजसिंह चौहान ने आज यहाँ स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत छोला दशहरा मैदान और उसके समीप की बस्तियों शिवनगर, नवजीवन कालोनी में पहुँचकर की। उन्होंने बस्तियों में सफाई की और बस्तीवासियों को सफाई और स्वच्छता का संदेश देकर सफाई के लिये प्रेरित किया।श्री चौहान ने स्वच्छता की अपील करते हुए कहा कि जहाँ स्वच्छता होती है वहाँ ईश्वर का वास होता है। सुन्दरता, प्रसन्नता और समृद्धि के लिये स्वच्छता आवश्यक है। स्वच्छता से स्वास्थ्य ठीक रहता है। इसीलिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू कर स्वस्थ और समृद्ध भारत का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सबका कार्यक्रम है। सब मिलकर स्वच्छता का कार्य करें। भारत को बदलना है तो स्वच्छ भारत और स्वच्छ मध्यप्रदेश बनाना होगा। इसकी शुरूआत अपने घर और मोहल्ले, गाँव और शहर से करें। अपने आपको स्वच्छ रखें। प्रतिदिन स्नान करें और हाथ धोकर ही खाना खायें। उन्होंने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में लाखों बच्चे हाथ धोयेंगे और स्वच्छता का संदेश देंगे। उन्होंने सप्ताह में कम से कम दो घंटे सफाई के लिये देने की अपील की। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया।महापौर कृष्णा गौर ने प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन किया। विधायक विश्वास सारंग ने स्वागत भाषण में कहा कि इस सार्थक कार्यक्रम में पूरे मन से सहभागिता करें। कार्यक्रम में सांसद श्री आलोक संजर, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ममता तिवारी, श्री आलोक शर्मा, प्रमुख सचिव श्री एस. एन. मिश्रा, संभागायुक्त श्री एस. बी. सिंह सहित बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।मंत्रालय में स्वच्छता की शपथमुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज मंत्रालय में अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत आज से की है। उनके आव्हान पर प्रदेशवासी और सभी अधिकारी और कर्मचारी इस अभियान में भागीदारी कर रहे हैं। इस अभियान से समाज के अधिक से अधिक व्यक्ति जुड़ें। उन्होंने कहा कि संकल्प लें कि स्वच्छ भारत और स्वच्छ मध्यप्रदेश बनायेंगे। उन्होंने मंत्रालय के सामने सफाई कर अभियान की शुरूआत की। सांसद आलोक संजर भी उपस्थित थे। स्वच्छता अभियान में ममता मशाल जुलूसमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ जे.पी. अस्पताल में स्वच्छता अभियान के तहत ममता मशाल जुलूस का शुभारंभ किया। इसी तरह की मशालें प्रदेश की सभी बस्तियों में भेजी जायेंगी जो स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जागृति पैदा करेगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य के लिये स्वच्छता पहली शर्त है। स्वच्छ भारत अभियान प्रदेश के हर नागरिक का कार्यक्रम है इसमें आगे आकर भागीदारी करें। प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में शौचालय बनाया जायेगा। स्वच्छता का संबंध मानसिकता से है। हर घर में शौचालय बनाने का अभियान चलाया जायेगा। मध्यप्रदेश को स्वच्छता के संबंध में आदर्श बनायें।