ऑपरेशन माड़ करेगा नक्सलियों का सफाया
ऑपरेशन माड़ करेगा नक्सलियों का सफाया

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अब फोर्स ने \'ऑपरेशन माड़\" लांच किया है। सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों को अबूझमाड़ के जंगलों में उतारा गया है। पहली बार सीआरपीएफ ने इंद्रावती नदी के किनारे तीन कैंप खोला है। यही नहीं, पुसपाल और माले के कैंप में सीआरपीएफ के 100-100 जवानों को तैनात कर दिया गया है।

नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी के लिए सीआरपीएफ को मिनी यूएवी दी गई है, जिससे नक्सलियों की मौजूदगी

की जानकारी मिलने पर आपरेशन किया जा रहा है। सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अब अबूझमाड के घने जंगलों में फोर्स का ऑपरेशन शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए तीन नए स्थाई कैंप खोले गए हैं।