कपड़ा दुकानों के आग लगी, लाखों का नुकसान
दुर्ग शहर

 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में गुरुवार को अल-सुबह चार बजे के करीब चार दुकानों में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा दुर्ग के इंदिरा मार्केट के मुख्य मार्ग स्थित चार कपड़ा दुकानों में हुआ।

शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित कर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया।

इसके अलावा लोगों ने अपने घरों से भी पानी लाकर आग पर नियंत्रण किया। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानों में रखा काफी माल जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।