छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सली इन दिनों स्कूलों व छात्रावासों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कांकेर के पखांजुर इलाके में नक्सलियों ने एक बालक छात्रावास पर पोस्टर लगाकर फरार हो गए। छात्रावास के आसपास इस तरह की नक्सली गतिविधियों के बढ़ने से छात्रों में दहशत फैल गई है।
सूत्रों के मुताबिक छोटे बेठिया थाना पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर नक्सली पोस्टर निकाला और इलाके की छानबीन की। इसके अलावा फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।