छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार को रेल हादसे में चार हाथियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में झरसुगुड़ा से आगे बागडीह- धुतरा के बीच 12810 हावड़ा- मुंबई मेल एक्सप्रेस के चपेट में आने से चार हाथियोंं मौत हो गई।
यह टक्कर इतनी तेज थी कि हाथी के टकराने से ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मादा हाथी के साथ नन्हा हाथी भी मारा गया है। हादसे के बाद ट्रेन को किसी तरह सक्ति स्टेशन तक लाया गया।
जहां दूसरा इंजन लगाया गया। इस कारण से ट्रेन फिलहाल तीन घंटे देरी से चल रही है। साथ ही इस ट्रेक पर चलने वाली अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। आजाद हिंद, ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स समेत अन्य ट्रेनों को कामन लूप लाइन से बिलासपुर तक लाया गया। इस कारण यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।