पटवा हुए 90 के
पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा को आज उनके 90वें जन्म-दिवस पर राज्यपाल श्री रामनरेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष श्री सीताशरण शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक वरिष्ठ राजनेताओं और मंत्रीगण एवं हजारों लोगों ने उनके निवास पहुँचकर बधाई दी।श्री पटवा ने अपने जन्म-दिवस पर मिली शुभकामनाओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि सबका स्नेह और मंगल कामनाएँ उनका संबल है। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री पटवा की प्रशासनिक दक्षता, निर्णय क्षमता और संगठन क्षमता बेजोड़ है। उनमें जीवटता से कार्य करने की अदभुत क्षमता है। उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहता है। वे हमेशा आम आदमी के विकास के पक्षधर रहे। राज्य सरकार उनकी इसी परम्परा को आगे बढ़ा रही है। मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिये लगातार काम कर रहे हैं।विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने कहा कि देश में नई राजनीतिक संस्कृति की नींव श्री पटवा ने रखी। उनका मार्गदर्शन हमारा उत्साह बढ़ाता है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी ने कहा कि श्री पटवा का स्नेह और आशीर्वाद निरंतर मिलता रहा है। उनके अनुभव का लाभ हमेशा मिला है। सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में श्री पटवा का महत्वपूर्ण योगदान है। उनकी संकल्प शक्ति और दृढ़ इच्छा शक्ति सबको राह दिखाती है। आरंभ में स्वागत भाषण पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने दिया।कार्यक्रम में श्री पटवा के जीवन दर्शन पर लिखी पुस्तक प्रेरक राजदर्शन का विमोचन किया गया। श्री पटवा के जीवन पर केन्द्रित डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने श्री पटवा को पुष्पगुच्छ भेंट किये तथा शॉल पहनाकर जन्म दिन की बधाई दी।कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री कुसुम महदेले, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह, राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरिफ बेग, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, मेघराज जैन, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, अरविंद मेनन भी उपस्थित थे।