सिम्स से MBBS छात्रा तीन दिन से लापता
सिम्स से  MBBS छात्रा तीन दिन से लापता

 

 बिलासपुर स्थित सिम्स में पढ़ने वाली एमबीबीएस छात्रा के लापता होने से हडकंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एमबीबीएस छात्रा बीते दिनों से होस्टल से लापता है, लेकिन सिम्स प्रबंधन को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। छात्रा के माता-पिता जब कॉलेज पहुंचे तब सिम्स प्रबंधन इस घटना के संबंध में होश में आया।

गौरतलब है कि दो दिन छुट्टी होने के कारण होस्टल को भी इस घटना के बारे में जानकारी नहीं रही। इधर अभिभावक लगातार छात्रा को फोन लगाते रहे। आखिरकार जब वे अंबिकापुर से बिलासपुर पहुंचे तब इस घटना का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस को जानकारी दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।