साँची उत्पादों के दाम घटे
भोपाल दुग्ध संघ 16 नवम्बर से साँची उत्पादों के दाम घटाने जा रहा है। साँची श्रीखण्ड, लस्सी, प्रो-बॉयोटिक दही और नमकीन मठ्ठा के मूल्य में एक रुपये प्रति पैकेट की कमी की जा रही है। साँची पेड़ा के दाम 10 रुपये प्रति किलो कम किये जायेंगे।नई दरों के अनुसार 250 ग्राम पेड़ा 80 से घटकर 75 रुपये, 500 ग्राम 150 से 145 रुपये और एक किलोग्राम का मूल्य 300 से 290 रुपये किया जा रहा है। दही 200 ग्राम का मूल्य 20 से घटाकर 19 रुपये और नमकीन मठ्ठा 200 मिली लीटर का दाम 8 से घटाकर 7 रुपये किया जायेगा। श्रीखण्ड का 100 ग्राम का कप 20 के स्थान पर 19 रुपये और 500 ग्राम का पैकेट 85 के स्थान पर 80 रुपये में मिलेगा। लस्सी का ग्लास 20 के स्थान पर 19 रुपये किया जायेगा। साँची घी का 15 किलो टिन 6,000 के स्थान पर अब 5,850 रुपये में मिलेगा।दुग्ध संघ द्वारा इसके पूर्व विगत एक नवम्बर से साँची घी के एक लीटर पेक की कीमत 400 से घटाकर 380 रुपये की जा चुकी है। साँची छेना खीर की दर विगत 11 अक्टूबर से 25 रुपये प्रति कप से घटाकर 22 रुपये की गई है।