रतलाम में यात्री बस-ट्राले में टक्कर 6 की मौत
ratlam pm

रतलाम उज्जैन-जावरा टू लेन रोड़ पर यात्री बस और ट्राले में भीषण सड़क दुर्घटना के बाद आग लग गई। घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक रातड़िया बस सर्विस की एक यात्री बस इंदौर से मंदसौर के लिए निकली थी। इस यात्री बस की एक ट्राले में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना बड़ावदा और खाचरोद के बीच टू लेन रोड़ पर बड़ावदा के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। जिसमें ट्राले का ड्राइवर और क्लिनर जिंदा जल गए। इसके अलावा 4 अन्य लोगों की भी मौत हो गई। दुर्घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है। घायलों को फिलहाल जावरा और रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुष्ट जानकारी के मुताबिक जावरा अस्पताल में लाए गए घायलों में से केशव पिता दामोदर राव (45) निवासी मंदसौर, रातड़िया बस सर्विस का ड्राइवर जवाहरलाल पिता डालूराम उम्र (51) निवासी ग्राम रेवास देवड़ा मंदसौर और पायल पिता प्रकाश सकलेचा (22) निवासी बड़ावदा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमों ने पहुंचकर मदद मुहैया कराई। वही ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मदद के लिए पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाल अस्पताल तक पहुंचाया। हालांकि ग्रामीण आग की चपेट में आए लोगों को नहीं बचा सके। इधर घटना के बाद में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत भी जावरा पहुंचे। वे जावरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की हालचाल जाना।