मध्यप्रदेश महिलाओं के विकास कार्यक्रमों में आगे
बिटिया का भविष्य संवारने से परिवार का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है अर्थात महिला सशक्तिकरण सामाजिक विकास का मूल मंत्र है। मध्यप्रदेश की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित लाल चौक थियेटर में अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में मध्यप्रदेश दिवस समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का थीम महिला सशक्तिकरण है व मध्यप्रदेश का मण्डप भी इस पक्ष को बाखूबी उजागर करता है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हकीकत को बहुत पहले पहचान कर लाडली लक्ष्मी योजना की शुरूआत की थी। आज देश के कई अन्य प्रदेश भी इसी तर्ज पर योजना बनाकर अमल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने महिला शिक्षा, बालिकाओं को सायकिल, किताबें, वर्दी सहित विवाह के लिए भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी कई परिणाममूलक योजनाएं आरम्भ की हैं जो आज महिलाओं को सशक्त बना रही हैं। महिला उद्यमियों के लिए भी मध्यप्रदेश सरकार ने विशेष पहल करते हुए योजनाएं लागू की हैं।श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कृषि को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में योजनाबद्ध प्रयास किये जिसका परिणाम है कि विगत तीन वर्षों में लगातार कृषि उत्पादन में 24.99 प्रतिशत की वृद्धि अंकित की गई जो पूरे देश में प्रतिमान है। उन्होंने कहा कि हमारे मण्डप में इसे भी बाखूबी दर्शाया गया है। मण्डप में मध्यप्रदेश में बढ़ते औद्योगिकीकरण, पर्यटन और विकास के सभी आयामों को दर्शाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने सभी उद्यमियों विशेषत: महिला उद्यमियों का भी विशेष रूप से उल्लेख करते हुए उन्हें बधाई दी।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने मण्डप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शासकीय एवं निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत किया। शासकीय वर्ग में नवकरणीय ऊर्जा विभाग को श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। मध्यप्रदेश पर्यटन को वित्तीय वर्ग में यह पुरस्कार दिया गया। निजी क्षेत्र में शक्ति पम्प इंदौर तथा फैन्सी ग्लोबल ग्वालियर को पुरस्कृत किया गया। जूरी स्पेशल पुरस्कारों में ग्वालियर से बत्तो बाई गुड़िया, मध्यप्रदेश दुग्ध संघ तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पुरस्कृत किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उर्मिला पांडे ने बुन्देली लोक संगीत तथा प्रख्यात कथक नृत्यांगना रागिनी मख्खर ने समूह के साथ कथक की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मोहम्मद सुलेमान, लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक अनुपम राजन, मध्यप्रदेश के आवसीय आयुक्त आर.के. चतुर्वेदी तथा भारतीय व्यापार मेला संघ के कार्यकारी निदेशक मलय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।