प्रधानमंत्री जन-धन योजना
प्रधानमंत्री जन-धन योजना
सीहोर में खुले शत-प्रतिशत बैंक खाते प्रधानमंत्री जन-धन योजना में शत-प्रतिशत परिवारों के बैंक खाते खुलने वाले जिलों में सीहोर भी शामिल हो गया है। जिले में एक लाख 31 हजार 16 बेंक खाते खोले गये हैं।जिले के कुल 2 लाख 57 हजार 311 परिवार में से एक लाख 26 हजार 295 परिवार के पास पहले से ही बैंक खाते थे। योजना में खोले गये खातों के फलस्वरूप अब जिले में कोई भी ऐसा परिवार नहीं है, जिसके पास बेंक खाता न हो। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्टर श्री सुदाम पंढरीनाथ खाड़े और अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बी.एस. राजपूत को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में उज्जैन, खण्डवा, इंदौर, देवास, दतिया, धार और शहडोल जिले में पहले से ही सभी परिवार के बैंक खाते खुल चुके हैं।