अंबिकापुर में खबर प्रकाशित होने से खफा दबंगई और मारपीट करने के आरोपी भाजपा सांसद कमलभान सिंह के पुत्र व जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार तो किया लेकिन थाने लाकर खातिरदारी की और मुचकले पर रिहा कर दिया।
सोमवार को देवेंद्र ने साथियों के साथ एक स्थानीय पत्रकार के घर धावा बोल दिया था। वह कोई खबर छपने से नाराज थे। हद यह कि पत्रकार के बुजुर्ग माता-पिता को बेल्ट से पीटा।
मामला रसूखदार से जुड़ा होने के कारण पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही। जैसे तैसे सांसद पुत्र व उनके साथियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की धाराओं में मामला दर्ज किया था।