अदालत ने पूछा- अफसर बताएं बिलासपुर में कब शुरू होगी हवाई सेवा
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में हवाई सेवा शुरू नहीं किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। हवाई सेवा शुरू करने को लेकर हो रही लेटलतीफी के मामले में लगाई गई याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई।

हवाई सेवा शुरू करने के लिए बार-बार समय बढ़ाने के कारण कोर्ट ने नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा है कि आज ही सेकेंड हाफ के बाद फिर से मामले में सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान जिम्मेदार एजेंसी और अधिकारी बताएं कि हवाई सेवा शुरू करने के लिए क्या-क्या काम बचा और कब तक सेवा शुरू की जा सकेगी।

गौरतलब है कि हवाई सेवा शुरू करने में हो रही देरी को लेकर कोर्ट पहले भी नाराजगी जता चुका है। बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने को लेकर पत्रकार कमल दुबे और हाईकोर्ट प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन ने जनहित याचिका दायर की है। हाईकोर्ट जस्टिस प्रितिनकर दिवाकर के डिवीजन बैंच में मामला लगा है। इसी मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई।