छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में महाराष्ट्र की सीमा से सटे एक गांव के युवक की नक्सलियों ने अपहरण करने के बाद हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के गांव मेंड्री से दो दिन पहले नक्सलियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था। जिसकी लाश अब छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने फिलहाल शव को बरामद नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि मेंड्री गांव के युवक चंद्रा दल्लू केवडू को नक्सली जबरन घर से उठा कर ले गए थे। नक्सलियों को शक था कि दल्लू माओवादियों के खिलाफ मुखबिरी कर रहा था। नक्सलियों ने दल्लू की हत्या करने के बाद उसकी लाश को छत्तीसगढ़ के बांदे थाने क्षेत्र के तालबेड़ी इलाके में फेंक दिया।