केम्पस इंटरव्यू भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में
चिन्हित इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं तकनीकी संस्थाओं में अध्ययनरत प्री-फायनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए 30 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच केम्पस इंटरव्यू रखा गया है। केम्पस इंटरव्यू भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर में होगा। इस यूनिवर्सिटी इंट्री स्कीम-23 इंटरव्यू में सत्र 2012-13 के प्री-फायनल ईयर के केवल छात्र ही शामिल हो सकेंगे।भोपाल में 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर, इंदौर में 5-7 नवम्बर, उज्जैन में 8 नवम्बर और ग्वालियर में 9-10 नवम्बर को केम्पस इंटरव्यू होंगे। इंटरव्यू का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा।भोपाल में 30 अक्टूबर को मैनिट, 31 अक्टूबर एवं एक नवम्बर को यू.आई.टी., 2 नवम्बर को एल.एन.सी.टी. और 3 नवम्बर को आर.के.डी.एफ. में केम्पस इंटरव्यू होंगे।इंदौर में एम.आई.टी. में 5-6 नवम्बर, एस.डी.बी.सी.टी. में 7 नवम्बर, उज्जैन के एम.आई.टी. में 8 नवम्बर और ग्वालियर के एम.आई.टी.एस. में 9-10 नवम्बर को केम्पस इंटरव्यू होंगे। इस इंटरव्यू में 1648 छात्र को शामिल किया जाएगा।