छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाले सीडी कांड की सीबीआई जांच अब आखिरी दौर में पहुंच गई है। सीबीआई के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो अब गवाही, दस्तावेज और पूछताछ के बाद चालान पेश करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही सीबीआई की टीम सीडी कांड में चालान पेश कर सकती है।
इस बीच, रायपुर के पुलिस लाइन स्थित कैंप कार्यालय में तीन दिनों तक भाजपा नेता कैलाश मुरारका से पूछताछ की गई। मुरारका से कई दस्तावेज भी सीबीआई ने लिए हैं। सभी दस्तावेज लेकर सीबीआई के अधिकारी गुरुवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि दस्तावेजों को अंतिम रूप देकर चालान पेश किया जाएगा।
सीबीआई के दिल्ली में पदस्थ आला अधिकारियों ने बताया कि सीडी कांड में मुंबई के प्रोडक्शन हाउस के संचालक से पूछताछ की गई। इसके आधार पर सीबीआई सीडी को बनाने और उसको छत्तीसगढ़ भेजने के लिंक तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा के कई नेताओं की संलिप्तता तक सीबीआई पहुंच गई है।
हालांकि रसूखदार नेताओं के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण सीबीआई उन पर हाथ नहीं डाल रही है। सीबीआई ने अब तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और उनके करीबी नेताओं से पूछताछ की है।
कारोबारी रिंकू खनूजा की मौत के बाद से ही सीबीआई बैकफुट पर है। यही कारण है कि कांग्रेस नेताओं को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं के पहले लिये बयान के आधार पर ही रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेताओं से एक दौर की पूछताछ और होनी थी, लेकिन दिल्ली के अधिकारियों के सख्त निर्देश मिलने के बाद उनसे पूछताछ पर रोक लगा दी गई है।