नया रिकॉर्ड, पहली बार छुआ 37000 का स्तर
भारतीय शेयर बाजार

 

गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने एक नया इतिहास रच दिया। तेजी के साथ खुला शेयर बाजार कुछ ही देर में रिकॉर्ड 37000 के स्तर को पार कर गया। यह पहली बार है जब सेंसेक्स ने यह स्तर छुआ है। हालांकि, कुछ देर बाद यह इस स्तर के नीचे कारोबार करने लगा। खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 96 अंकों की तेजी के साथ 36955 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 36 अंकों की बढ़त के साथ 11,168 पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के मिडकैप और स्मालकैप दोनों शेयर्स में तेजी दिख रही है। निफ्टी का मिडकैप 0.12 फीसद की तेजी और स्मालकैप 0.25 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

आईटी और मेटल में गिरावट: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, मेटल और फार्मा को छोड़ सब हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी ऑटो में 0.54 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.29 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.61 फीसद की तेजी और रियल्टी में 0.59 फीसद की तेजी दिख रही है। वहीं निफ्टी आईटी 0.46 फीसद, निफ्टी मेटल 0.17 फीसद और निफ्टी फार्मा में 0.05 फीसद की गिरावट जारी है।

एशियाई बाजारों का हाल: सुबह के 9 बजे जापान का निक्केई 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 22592, चीन का शांघाई 0.59 फीसद की गिरावट के साथ 2886, हैंगसेंग 0.63 फीसद की गिरावट के साथ 182.88 और ताइवान का कोस्पी 0.56 फीसद की बढ़त के साथ 2285 पर कारोबार करता देखा गया।