बागबाहरा में भालू का आतंक
बागबाहरा में भालू का आतंक

 

महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर में शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे भालू के आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ देखकर भालू मुख्य मार्ग से लगे हुए थानापारा जैन मंदिर के पीछे गली में भागने लगा। इस दौरान वार्ड तीन के पार्षद कुलेश देवांगन के घर में घुसने का प्रयास किया।

लोगों के जोर से चिल्लाने व दरवाजा बंद कर देने से घर में घुस नहीं पाया। वहां से फिर गली में भागने लगा। हालांकि भालू से किसी को नुकसान नहीं पहंचा है, लेकिन लोग दहशत में हैं। नगर में भालू आने की जानकारी मिलते ही रेंजर मनोज चंद्राकर के नेतृत्व में वन अमला मौके पर पहुंच गया है।

उसे जंगल की ओर सुरक्षित भगाने में जुट गए हैं। दोपहर 12 बजे तक भालू थाना के पीछे बाउंड्रीवाल के पास झाड़ी के पास छुप गया है। साढ़े तीन घंटे बाद भी नगर से जंगल की ओर नहीं भगाया जा सका है। नगरवासी और वन अमला उसे जंगल की ओर खदेड़ने में जुट गए हैं।