कमला नगर इलाके में यूपी की महिला अफसर से ज्यादती करने वाले डिप्टी कमिश्नर को मंगलवार शाम को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया। एएसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार यूपी के वाणिज्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर पंकज सिंह को कमला नगर पुलिस ने मंगलवार को मेडिकल कराया और उसके बाद केार्ट में पेश किया । जहां से कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया। उनके परिजनों ने घटना के बाद भोपाल पुलिस से संपर्क किया है।