उग्र हाथियों का दल रायपुर की ओर
उग्र हाथियों का दल रायपुर की ओर

 

महासमुंद में मौजूद जंगली हाथी-दल से भटके पांच हाथियों का मूवमेंट शुक्रवार को पूरे दिन तटवर्ती बड़गांव के आसपास दिखा। हाथियों के बस्ती के नजदीक होने से महासमुंद के बड़गांव सहित रायपुर वनांचल के समीपवर्ती गांव के लोग दहशत में दिखे। संभावना है कि हाथी कभी भी नदी पार कर रायपुर की सीमा में दाखिल हो सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो हाथियों का दल रायपुर वनांचल में भारी तबाही मचा सकता है। वन विभाग हालांकि इन हाथियों पर नजर गड़ाए है और मूवमेंट बदलने की कवायद में जुटा है।

महासमुंद व बलौदाबाजार में जंगली हाथियों के दल बार दल व लोनर्स के कुछ सदस्य इन दिनों अपने गु्रप से भटक इधर-उधर विचरण कर रहे हैं। हाथियों के बदले मूवमेंट से इलाकाई लोग काफी दहशत में हैं, लोगों को जानमाल का खतरा सताने लगा है। चिंता की बात यह भी है कि महासमुंद के हाथियों का मूवमेंट राजधानी की ओर ही है। पांच हाथी बड़गांव के आस-पास पूरे दिन देखे गए।

यदि हाथी नदी पार किए तो वे रायपुर की सीमा में दाखिल हो जाएंगे और रायपुर वनांचल के समीपवर्ती गांवों में तबाही मचा सकते है। हाथी यदि आबादी वाले इलाकों में पहुंचे तो जनहानि भी हो सकती है। वन विभाग हालांकि इस प्रयास में लगा है कि हाथियों का मूवमेंट बदला जाए, पर विडंबना है कि विभाग चाह कर भी कुछ कर नहीं पा रहा है। हाथियों के अपने ग्रुुप से बिछड़ने व बस्ती के नजदीक होने से लोगों में दहशत व्याप्त है।

डीएफओ महासमुंद आलोक तिवारी ने बताया दल से भटके हाथियों का मूवमेंट बड़गांव के इर्द-गिर्द है। तीन चार की संख्या में हाथी दिखे भी हैं। लोगों को जंगल में ज्यादा अंदर न जाने का अलर्ट जारी किया गया है। हाथियों ने अभी नदी पार नहीं किया है। प्रयास जारी है कि हाथी पुनः अपने ग्रुप की ओर लौट जाएं। हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है।