बस और ट्रक की टक्कर में चार की मौत
blrampur

 

 

बलरामपुर जिले के बरियों चौकी क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यहां एक यात्री बस रोड किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिस वक्त यह टक्कर हुई, बस की गति काफी तेज थी। बस गया से अंबिकापुर आ रही थी।

जानकारी के मुताबिक बस बघिमा ढलान पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद बस चालक इकबाल वहां से फरार हो गया। दुर्घटना में नेवरा ओरंगाबाद निवासी अभिषेक तिवारी, छेउरा औरंगाबाद निवासी रजनीकांत शर्मा, गया निवासी मोहम्मद कमस्र्ल हसन और औरंगाबाद निवासी मिथलेश शर्मा की मौत हो गई।

करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। इनमें केबिन में सो रहे बस के खलासी मोहम्मद शाहिद अंसारी की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं, जिसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घायलों में रेफर रोहतास निवासी ललन सिंह यादव, लमगांव लुंड्रा के मोहम्मद शाहिद, गया बिहार निवासी शिवशंकर कुमार, दलांगी निवासी महबूब अंसारी, मनियारा निवासी राजेश यादव को भी उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ घायलों को सामान्य चोटें आई हैं।