मध्यप्रदेश के मुरैना में एक बार रेत माफिया ने पुलिस को चुनौती दी है। अवैध उत्खनन कर रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर रोकने की कोशिश कर रहे डिप्टी रेंजर को ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। डिप्टी रेंजर की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना एबी रोड के धौलपुर रोड पर वन नाका डिपो की है। मुरैना वन मंडल में पदस्थ सूबेदार सिंह कुशवाहा (58) यहां ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें रेत ले जा रहा एक ट्रैक्टर दिखा। डिप्टी रेंजर कुशवाह ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की तो चालक ने ट्रैक्टर दौड़ा दिया और डिप्टी रेंजर को रौंद दिया और फरार हो गया। साथी कर्मी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया।
मुरैना एसपी अमित सांघी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।