सुकमा इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों की तेज कार्रवाई से बैकफुट पर आए नक्सली इन दिनों ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं। बस्तर क्षेत्र में आए दिन ग्रामीणों की हत्या नक्सलियों द्वारा की जा रही है। सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मेटागुडेग इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर बम की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। ये ग्रामीण जंगल में मवेशी चराने गए थे। इसी बीच वे प्रेशर बम की चपेट में आ गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
नक्सलियों ने यह प्रेशर बम पुलिस जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया था। क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकलने वाली पुलिस पार्टियां इसी रास्ते से होकर गुजरती हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि यह घटना 3 दिन पहले की है, लेकिन रिमोट एरिया होने की वजह से पुलिस को सोमवार को इस घटना की जानकारी मिली। सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों को जंगल में दो शव नजर आए। ब्लास्ट की वजह से शवों के कई टुकड़े हो गए थे। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है।