अमेरिका में होगा "फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. कानक्लेव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अमेरिका प्रवास के दौरान आगामी एक फरवरी को मेनहट्टन में 'फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. कानक्लेव'' होगा। इस कार्यक्रम में 'फ्रेंड्स ऑफ एम.पी.'' वेबसाइट लाँच की जायेगी। यह जानकारी आज यहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका दौरा संबंधी बैठक में दी। बैठक में मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी उपस्थित थे।बैठक में बताया गया कि फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. कानक्लेव में अमेरिका में रहने वाले भारतीय शामिल होंगे। कार्यक्रम में अमेरिका में रहने वाली प्रसिद्ध भारतीय हस्तियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिये वेबसाइट पर पंजीयन करवाना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर फोकस किया जायेगा।मुख्यमंत्री चौहान आगामी 31 जनवरी से 5 फरवरी तक अमेरिका प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उनकी उद्यमियों से वन-टू-वन मुलाकात होगी तथा बिजनेस समिट आयोजित किये जायेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री इकबाल सिंह बैस, प्रमुख सचिव वाणिज्य-उद्योग मोहम्मद सुलेमान और मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल तथा हरिरंजन राव उपस्थित थे।