छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर राजनांदगांव जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं, लेकिन नक्सली मोर्चा छोड़कर भाग गए। मुठभेड़ स्थल पर नक्सली अपना सामान भी छोड़कर भाग खड़े हुए।
घटना स्थल से बड़ी तादात में बम बनाने का सामान और नक्सली कैंप के सामान बरामद किए गए हैं। घटना के बारे में जानकारी देते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक कमल लोचन कश्यप ने बताया कि गातापार थाना क्षेत्र में स्थित भावे के जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की खबर मिली थी।
वे यहां कैंप लगाने की तैयारी में थे। यह क्षेत्र मध्यप्रदेश की सीमा से करीब 10 किलोमीटर पहले है। मौके पर फोर्स भेजी गई। फोर्स की आहट लगते ही नक्सलियों ने दूसरी ओर से फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भाग गए, लेकिन कैंप का सारा सामना और बम बनाने की सामग्री छोड़ गए। क्षेत्र में अभी भी सघन सर्चिंग जारी है। फोर्स नक्सलियों का पीछा कर रही है।