बिजली गिरने से 13 पशुओं की मौत
bijapur

 

 

छत्तीसगढ़ में मानसून भले ही 10 दिन देरी से पहुंचे लेकिन मानसून के आने से पहले ही तेज हवा और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं घटित होने लगी है। प्रदेश के बीजापुर जिले में शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने 13 पालतू जानवरों की मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बीजापुर में  मौसम ने करवट ले ली है और तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश भी हो रही है। बीजापुर के भोपालपट्टनम इलाके के गोल्लागुड़ा गाव में शनिवार सुबह जब बारिश शुरू हुई कुछ जानवर झुंड में इमली के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी बिजली गिरने से 13 पशुओं की तत्काल मौत हो गई। इससे गांव के कई किसानों की पशु संपत्ति का नुकसान भी हुआ है।