होशंगाबाद। जिला मुख्यालय से करीब 12 कि मी दूर ग्राम जावली की रेत खदान पर प्रशासनिक टीम ने शनिवार सुबह 5 बजे छापा मारा। जिसमें 50 डंपर, दो पोकलेन और एक जेसीबी जब्त की गई। इतनी बड़ी कार्रवाई में एक भी व्यक्ति गिरफ्त में नहीं आया।
पिछले साल बंद हो चुकी इस रेत खदान पर रेत माफिया अवैध रेत खनन कर रहे थे। लगातार शिकायतों के मद्देनजर एसडीएम आरएस बघेल के साथ प्रशासन, खनिज और पुलिस टीम ने सुबह 5 बजे छापा मारा। टीम को देखकर रेत खनन में जुटे लोग अपने वाहन छोड़कर भागने लगे।
अधिकारी-कर्मचारियों ने पीछा भी किया, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। एसडीएम बघेल के मुताबिक कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। मौके से 50 डंपर, एक जेसीबी और दो पोकलेन मशीन जब्त की है। इनमें से कु छ वाहनों को माखननगर थाने और कुछ वाहनों को होशंगाबाद देहात थाने में रखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ प्रकरण बनाकर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।