कम्प्यूटर बाबा बोले नर्मदा पर राजनीति न हो
computer baba


सरकार नर्मदा और नदियों के लिए संकल्पित

कंप्यूटर बाबा ने कहा  माँ  नर्मदा और अन्यं नदियां  कैसे बचें  इसके लिए कमलनाथ सरकार संकल्पित है | उन्होंने कहा अब नर्मदा नदी में अवैध खनन नहीं होने देंगे 
अपने कामों और बयानों से चर्चा में रहने वाले कंप्यूटर बाबा का कहना है कमलनाथ सरकार नर्मदा नदी को बचने के लिए संकल्पित है | उन्होंने कहा नर्मदा की आस्था बची  रहे इस के लिए पेड़ लगाना ओर परिक्रमा वासियों को सुविधा हो इसके लिए न्यास काम करेगाजल्दी ही नर्मदा युवा सेना का गठन किया जाएगाऔर नर्मदा में अवैध खनन नही होने दिया जाएगाबाबा ने नर्मदा के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया और कहा सभी दल दलगत राजनीति से ऊपर उठें और नर्मदा के लिए काम करें  |