भोपाल की नगर सरकार सबके कल्याण का कार्य करेंगी
भोपाल की नगर सरकार सबके कल्याण का कार्य करेंगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीबों के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिये भोपाल में शिविर लगेंगे। श्री चौहान भोपाल में 12 नम्बर स्टॉप पर सभा को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह सभा जनता की समस्याओं के समाधान की जन-पंचायत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार उन्होंने परिवार की भांति चलायी है। भोपाल की नगर सरकार भी ऐसे ही चलेगी। सबके कल्याण के कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम ऐसी योजना बनाये जिसमें जिन गरीब घरों में शौचालय नहीं है, उनमें शौचालय बनाये जायें। नालों को फिर से बनाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाये। हर घर को नर्मदा का पानी मिले इसके प्रयास हो। निजी बिल्डरों द्वारा बनाई गई कॉलोनियों को नगर निगम में विलय करने की कार्यवाही की जायेगी। कलियासोत डेम की डूब में आई भूमि स्वामियों को पट्टे मिलेंगे। भूमि की लीज रेंट की दर मनमाने ढंग से नहीं बढ़ेगी। इसका युक्तियुक्तकरण किया जायेगा। झुग्गी/गरीब बस्तियों में रहने वालों को जबरन दूसरे स्थान पर नहीं भेजा जायेगा। उन्होंने ई-1 से लेकर ई-8 तक नया सीवेज सिस्टम बनाने के लिये डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना में अमीर और गरीब दोनों परिवारों के लिये सीवेज की व्यवस्था होगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में एक नई राजनैतिक संस्कृति विकसित करने का प्रयास किया है। सरकार और समाज मिलकर विकास के मार्ग का निर्धारण करेंगे। जनता के बीच जनतंत्र बनायेंगे। सबकी सहमति से ही सरकार चलायी जायेगी। सर्वमान्यता के साथ कार्य की योजनायें बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण और विकास के लिये अनेक योजनायें बनाई हैं। लेकिन सबसे गरीब सबसे पीछे राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों पर सबका अधिकार है लेकिन सब इसका उपयोग नहीं करते हैं। इसलिये प्रदेश सरकार ने जो संसाधनों का उपयोग करते हैं उनसे टैक्स लेकर उनके कल्याण लिये योजनायें बनाई हैं जो इनका उपयोग नहीं करते हैं। सरकार ने घरेलू कामकाजी महिलाओं, हाथ ठेला चालकों, फुटपाथ पर सामान बेचनें वाले आदि के लिये योजनायें बनाई हैं। इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को मिले यह देखना शासन और समाज का दायित्व है। उन्होंने बताया कि मजदूरों के कल्याण के लिये भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल द्वारा योजना संचालित की गयी है। इसमें मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिये, परिवार के स्वास्थ्य के लिये और आकस्मिक दुर्घटना में सहायता की व्यवस्था है।श्री चौहान ने इस अवसर पर नशा मुक्त, स्वच्छ वातावरण बनाने और सभी बच्चों को स्कूल भेजने के लिये नागरिकों को संकल्पित करवाया। उन्होंने पार्षदों से कहा कि गरीब बस्तियों में भी सफाई की व्यवस्था हो, जल निकासी और सड़क की समुचित व्यवस्था की जाये।इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, नवनिर्वाचित महापौर आलोक शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। आभार प्रदर्शन निखलेश मिश्रा ने किया।