दो भारतीयों गेंदबाजों को पीछे छोड़ा, मलिंगा टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल
malinga

 

 मलिंगा इस दौरान दो भारतीय गेंदबाजों को पीछे छोड़ वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में टॉप फाइव में शामिल हो गए। उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड को तोड़ा।मलिंगा के नाम इस मैच से पहले वर्ल्ड कप में 43 विकेट दर्ज थे। उन्होंने अफगानी ओपनर मोहम्मद शहजाद (7) को आउट कर अपने शिकारों की संख्या को 44 किया और वे जहीर और श्रीनाथ की बराबरी पर पहुंचे। मलिंगा ने इसके बाद दौलत जादरान (6) को बोल्ड किया। उन्होंने इसके बाद यॉर्कर पर हामिद हसन (6) को बोल्ड कर अफगानी पारी का अंत किया और अपनी टीम को जीत दिलाई।

अब मलिंगा के नाम वर्ल्ड कप में 24 मैचों में 21.58 की औसत से 46 विकेट हो चुके हैं। वे क्रिकेट महाकुंभ के सफल गेंदबाजों में पांचवें क्रम पर पहुंच गए। इस सूची में अब टॉप फाइव में तीन श्रीलंकाई गेंदबाज शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मॅक्ग्राथ 39 मैचों में 71 विकेटों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का कोई गेंदबाज शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल नहीं है।

वर्ल्ड कप के पांच सबसे सफल गेंदबाज

71 विकेट ग्लेन मॅक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया - 39 मैच)

68 विकेट मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका - 40 मैच)

55 विकेट वसीम अकरम (पाकिस्तान - 38 मैच)

49 विकेट चामिंडा वास (श्रीलंका - 31 मैच)

46 विकेट लसिथ मलिंगा (श्रीलंका - 24 मैच)