मुख्य सचिव को रोकना , पड़ा थानेदार को महंगा
thanedaar

 

 मुख्य सचिव  मुख्यमंत्री की सभा में जा रहे थे , जब थानेदार ने रोका तो नाराज मुख्य सचिव ने इसकी शिकायत आइजी से कर दी, जिसके बाद थानेदार को निलंबित कर दिया गया। पाली ब्लॉक के ग्राम राझरिया में मंगलवार को सीएम की  सभा के दौरान मुख्य सचिव सुनील कुजूर से आइडी दिखाने की बात कहना ड्यूटी पर तैनात दर्री थानेदार रघुनंदन प्रसाद शर्मा को महंगा पड़ गया। नाराज मुख्य सचिव ने इसकी शिकायत आइजी से कर दी, जिसके बाद थानेदार को निलंबित कर दिया गया । मुख्य सचिव ने जैसे ही अपना परिचय थानेदार को दिया, उन्होंने माफी भी मांग ली। बता दें कि मंगलवार को ही थानेदार शर्मा का जन्मदिन था। ऐसे में महकमे में इस कार्रवाई की चर्चा होती रही। इसी कार्यक्रम के दौरान स्टाल के निरीक्षण के समय कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर को एक सुरक्षाकर्मी ने रोका तो वे उखड़ गए। हालांकि बाद में उन्हें जाने दिया गया।