रायगढ़ में 24 वर्षीय युवक मार्टिन उरांव की लाश मिलने से पुरे गावं में हड़कंप मच गया । मार्टिन की के परिवार वालों ने उसकी हत्त्या का शक जताया हैं और प्रेमिका पर उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की हैं। खरसिया के वार्ड क्रमांक 18 एफसीआई मोहल्ला मै रहने वाले मार्टिन उरांव खरसिया स्टेशन रोड के कुलदीप साइकिल स्टोर में साइकिल मिस्त्री का काम करता था। जिसका खरसिया अटल आवास में रहने वाली सुखमती नामक महिला के साथ प्रेम संबंध था।
जिस कारण मार्टिन उराव अक्सर अटल आवास आना-जाना करता था। घटना के दिन भी मार्टिन उरांव अटल आवास खरसिया निवासी महिला से मिलने गया था। जहां स्वयं मृतक मार्टिन उरांव ने अपनी प्रेमिका सुखमति और तीन चार लोगों के लिए खाना बनाया था। लेकिन रात बिट जाने के बाद अचानक सुबह लगभग 6 बजे के आसपास मोहल्ले के कुछ लोगो ने नाले में युवक को औंधे मुंह गिरा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। .. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से नाले से युवक को बाहर निकाला युवक की मौत हो चुकी थी , मौका मुआयना कर पुलिस ने पंचनामा बनाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं | मृतक मार्टिन उरांव के परिजनों ने किसी अनहोनी घटना की आशंका जताई जा रही है। युवक मार्टिन उरांव अक्सर सुखमती के घर ही रहता था। घटना दिन वह सुखमती के घर ही खाना खाया था।