अनुशासन में रहकर काम करेंगी साध्वी पीएम मोदी को बताया किसान हितैषी
pragya thakur

 

भोपाल से नवनिर्वाचित सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और कहा जनता ने मोदी का  काम देख कर उन्हें दोबारा  प्रधानमंत्री बनाया है| किसान योजना को किसानो के लिए कल्याणकारी बताते हुए कहा सरकार किसानों  के साथ है | साध्वी ने पार्टी के अनुशासन में रहकर  काम करने की बात भी  कही |अक्सर विवादित बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाली  भोपाल  की सांसद  साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा की जनता ने विकास को चुना है | प्रधानमंत्री मोदी को जनता ने उनके कल्याणकारी योजनाओं के रहते दुबारा प्रधानमंत्री बनाया है | साध्वी ने कहा मोदी सरकार किसानो के साथ है | प्रधानमंत्री किसानों  के हित में काम कर रहे हैं | इस मौके पर भोपाल सीहोर लोकसभा क्षेत्र के  किसान और बीजेपी विधायक  रामेश्वर शर्मा,विष्णु खत्री  ने सांसद  प्रज्ञा ठाकुर को ज्ञापन दिया   और   किसान आभार  पत्र सौंपा , साध्वी ने गोडसे पर दिए विवादित बयान पर कहा की उन्होंने अनुशासन समिति को  जबाव दे दिया है और वो पार्टी के अनुशासन में रह कर काम करेंगी उन्होंने कहा  पार्टी का अपना एक अनुशासन है मै उसके अंतर्गत काम करूंगी और करना भी चाहिए |