टी एस सिंहदेव ने की राहुल गांधी से मुलाकात
T S Singhdew

 

 

चुनाव के बाद यह मुलाकात मैने चाही थी, आभारी हूँ कि उन्होने समय दिया, मैने उन्हे शुभकामना दी है, उन्होने कहा है राज्य के विकास के लिए सभी बेहतर और शानदार काम करें
 
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उक्ताशय की बात कही।
     
बहुप्रतीक्षित वह मुलाकात RG के ऑफ़िस में ठीक चार बजकर चालीस मिनट पर हुई जिसमें क़द्दावर मंत्री टी एस सिंहदेव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आमने सामने बैठे। दो दौर की इस मुलाकात में पहली मुलाकात में केवल टीएस और राहुल गांधी मौजुद थे, जबकि दूसरे दौर की चर्चा में सिंहदेव के साथ संगठन प्रभारी पी एल पुनिया भी शामिल हुए।
 
पहले दौर की बातचीत जिसमें कि सिंहदेव और राहुल गांधी ही मौजुद थे, जिसकी समयावधि करीब अठारह मिनट थी, उसे लेकर कोई भी सूचना सार्वजनिक नही की गई है। ख़बरें हैं राज्य में चल रही राजनैतिक हलचल और सरकार की कार्यप्रणाली के साथ समन्वय की स्थिति को लेकर गंभीर चर्चा हुई है।
 
ख़बरें यह भी कहती हैं कि, इस बेहद अहम मुलाकात में इस मसले को लेकर भी सिंहदेव का नज़रिया जाना गया कि, नए पीसीसी चीफ को लेकर वे किसे बेहतर चेहरा मानते हैं..निगम एवं मण्डलों मे नियुक्ती को लेकर भी सिंहदेव के साथ राय मशविरा किया गया होगा ऐसा सूत्र बतलाते हैं..