परिवार की मर्जी के खिलाफ की थीशादी
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है | बेटमा के पास रावद गांव में एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया | बहन ने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक युवक से शादी की थी |
एक भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी | गोली मारने के बाद भाई ने थाने पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया | आरोपी भाई नाबालिग है | यह घटना रावद की है | युवती को इलाज के लिए पहले इंदौर के एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई | देपालपुर एसडीओपी आर के राय के अनुसार रावद निवासी आरोपी की बड़ी बहन बुलबुल ने लगभग 6 माह पहले गांव के ही कुलदीप राजावत से प्रेम विवाह किया था | वह उसी के साथ पीथमपुर में रह रही थी | आज वह अपने पति के साथ अपने ससुराल मिलने हेतु आई थी | इसी दौरान भाई ने उसके ससुराल पहुंचकर घर के पीछे आंगन में बैठी बहन के सिर में गोली मार दी और वहां से थाने आ पहुंचा | पुलिस मामले की जांच कर रही है | बड़ी बहन द्वारा राजपूत समाज के लड़के से लव मैरिज कर लेने से छोटा भाई काफी व्यथित और नाराज था और उसने इसे परिवार की इज्जत से जोड़ लिया था | बहन के आने की भनक लगते ही नाबालिग भाई बहन के ससुराल पहुंच गया और घर के पीछे आंगन में बैठी बहन बुलबुल के सिर में गोली मार दी |