परीक्षण के साथ सतर्क रहने की अपील
- जगदलपुर में फ़ैल रही जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस बीमरी के मद्देनजर प्रशसन की रोकथािए सूअर और बतख पालक क्षेत्रों में मच्छर नाशक दवा का छिड़काव कराया ... एवं फागिंग मशीन से धुआँ करवाने के निर्देश जारी किये ... जैपनीज इनफ्लाईटीस सुअर और बत्तख से फैलता है ... क्यूलेक्स नामक मच्छर सुअर और बत्तख को काटने के बाद मनुष्य को काटता है जिसके कारण जैपनीज इनफ्लाईटीस का संक्रमण होता है
जगदलपुर में फैल रही जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस बीमारी की रोकथाम के लिए संभाग के कमिश्नर ने कॉक्टेर को मच्छर नसक दवाओं के छिड़काव का निर्देश दिया है ... साथ ही सूअर और बतख पालक क्षेत्रों में भी फागिंग मशीन से धुआँ करने के निर्देश जरी किये है ... संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा डाॅ. आर.एन. पाण्डेय ने बताया कि जैपनीज इनफ्लाईटीस सुअर और बत्तख से फैलता है ... यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के माध्यम से फैलता है
... क्यूलेक्स मच्छर सुअर और बत्तख को काटने के बाद मनुष्य को काटता है जिसके कारण जैपनीज इनफ्लाईटीस का संक्रमण होता है ...कमिश्नर अमृत कुमार खलखो और कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने कल ग्राम चोलनार घोड़ेमुण्डापारा और ग्राम उड़ियापाल दामागुड़ा का भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया ... सभी गांव में कैम्प लगाकर स्वास्थय परीक्षण करने के साथ ही मच्छर मरने की दवाई का छिड़काव किया जा रहा है .. प्रशासन की तरफ से हिदायत दी गई है की लोग मच्छरदानी का उपयोग करे और साबधानि बरतें .