इस साल कोई नया कर नहीं
tarun bhanot

 

बजट को लेकर नाथ-भनोट की चर्चा 

मध्यप्रदेश के बजट को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ और वित्त मंत्री तरुण भनोट के बीच लम्बी मंत्रणा हुई तरुण भनोट ने कहा कि इस साल कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा |
मध्यप्रदेश के बजट को लेकर सीएम कमलनाथ और वित्त मंत्री तरुण भनोट और  अधिकारियों की बैठक हुई बैठक के बाद वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि इस साल कोई नया कर नही लगाया जाएगा | नया कर लगाया भी गया तो आम जनता को असर न हो ऐसी जगह कर लगाएंगे। बजट में किसानों 
 
लोअर मिडल क्लास और हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा | उन्होंने कहा  हम खजाने को भी मैनेज  करेंगे और किसानों का भी कर्जा माफ करेंगे