4 आतंकी गिरफ्तार ISIS से जुड़े हैं तार
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने बड़ी सफलता हासिल की है | कोलकाता एसटीएफ ने निओ-जमात-उल-मुजाहिदीन आतंकी संगठन के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है | ये आतंकी संगठन बांग्लादेश से संचालित होता है | ये आतंकी संगठन ISIS से भी जुड़ा है | इस आतंकी संगठन का ढाका में होली क्रिश्चियन बेकरी हमले में भी हाथ था |
नियो-जेएमबी आतंकी संगठन J M B से टूटकर बना है जो फिलहाल ISIS के द्वारा संचालित किया जा रहा है | पकड़े गए आतंकियों में से दो की पहचान मोहम्मद जियाउर रहमान और मोमेनूर रशीद के तौर पर है | दोनों ही बांग्लादेशी नागरिक हैं | ये आतंकी कोलकाता के सिलदाह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किए गए हैं | इन आतंकियों से मोबाइल मिला है जिसमें फोटो,वीडियो के साथ ही जिहादी टेक्स्ट मौजूद है | इसके अलावा जिहादी साहित्य भी मिला है | वहीं दो अन्य आतंकी मोहम्मद साहिन आलम और रोबिउल इस्लाम को हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है | आलम बांग्लादेशी नागरिक है, वहीं इस्लाम बंगाल के बीरभूम जिले का ही रहने वाला है |