समलेश्वरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
samleshwari express

 

हावड़ा से जगदलपुर आ रही समलेश्वरी एक्सप्रेस  ओडिशा स्थित  सिंहपुर रोड स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई   ...  घटना के बारे में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार समलेश्वरी एक्सप्रेस की उसी ट्रैक पर सामने से आ रही ओएचई वैन से टक्कर हो गई  ... दुर्घटना में समलेश्वरी के इंजन में आग लगने और दो कोच के पटरी से उतरने की खबर  है  ...  दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने तथा ओएचई वैन के तीन कर्मचारियों की मौत की खबर बताई जा रही है  ...  घटनास्थल के लिए रायगढ़ा और कोरापुट से वरिष्ठ रेल अधिकारी रवाना हो गए हैं  ... बताया जाता है कि रेल में 148 यात्री सवार थे  ...  इन्हें  रायगढ़ भेजा गया   ...  यात्रियों को ले जाने के लिए दो बसों का इंतजाम  कर उन्हे सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया .... रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं   ...    रेलवे सूत्रों के अनुसार, केटागडा और सिंहपुर में ड्यूटी पर तैनात दो स्टेशन मास्टरों को निलंबित भी  कर दिया गया है  ...