एक लड़की की गोली लगने से मौत
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए वहीँ नक्सलियों की गोली से एक लड़की की मौत हो गई और एक लड़की घायल हो गई वहीँ राजनांदगाव में भी पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई जहाँ से नक्सली अपना सामन छोड़कर भाग गए बीजापुर में गश्ती दल के जवानों और नक्सलवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए शहीद जवानों के नाम ओपी . साझी महादेव पाटिल और एच सी साजी बताये गए हैं ये तीनों ही CRPF के जवान थे गश्त के दौरान माओवादियों ने एम्बुश लगाकर इन पर हमला किया क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक नाबालिग युवती की मौत हो गई और एक आदिवासी नाबालिग घायल हो गई घायल बच्ची का नाम रिंकी हेमला और मृत बच्ची का नाम ज़िब्बी तेलम हैं भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के केशकुतूल गांव के नज़दीक यह मुठभेड़ हुई |
दूसरी और राजनांदगांव जिले के औंधी थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद हुए है घटनास्थल से एक 303 रायफल, दो 12 बोर, एक भरमार बंदूक एक शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की सम्भावना भी जताई जा रही है जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है |