मानव तस्करी का मामला सामने आया
manav taskari


ट्रेन से उतारे गए तेरह बच्चे

मानव तस्करी के संदेह में ट्रेन से तेरह बच्चों को उतारा गया इन बच्चों को बिहार से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था बच्चों को ले जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है |
मानव तस्करी का एक और मामला सामने आया है दुर्ग रेलवे स्टेशन पर  शालीमार कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस की बोगी नंबर एस 8 से 13 बच्चों को उतारा गया है इन सभी बच्चों को एक व्यक्ति महाराष्ट्र के धामनगांव स्थित मदरसे में ले  जा रहा था  उसने  पूछने पर बताया कि सभी बच्चे बिहार के रहने वाले हैं अब आगे की कार्रवाई आरपीएफ और जीआरपी कर रही है  
कंट्रोल रूम रायपुर ने  इसकी सूचनाा जीआरपी को दी थी इस पर ट्रेन के दुर्ग  स्टेशन पहुंचने जीआरपी ने बोगी एस 8 की तलाशी ली जहाँ ये 13 बच्चे मिले  सभी 13 बच्चे पूर्णिया बिहार के रहने वाले हैंआरोपी सभी को धमनगांव महाराष्ट्र ले जा रहा था जीआरपीएफ थानाा प्रभारी  ने बताया कि इसकी सूचना चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी एवंं महिला बाल आयोग को दी जा चुकी  है