जुलाई में होगी झमाझम बारिश
barish


बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम


बंगाल की खाड़ी से एक मजबूत सिस्टम लगातार आगे बढ़ रहा है जो जुलाई के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को तरबतर करेगा इसके बाद ही दोनों प्रदेशों को गर्मी से राहत मिलने की सम्भावना है |

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में यूँ तो मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन अब भी कई इलाकों में लोग गर्मी से बेहाल हैं | सरकार से लेकर किसान तक को अच्छी बारिश का इंतजार है | लेकिन यह इंतजार अब खत्म होने के करीब है बंगाल की खाड़ी में एक मजबूत सिस्टम तेजी से सक्रिय हुआ  है  यह कर्नाटक, ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जुलाई से  प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होगी  इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह में  झमाझम बारिश हो सकती मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि इस साल मानसून देरी से आया, जितनी सक्रियता का अनुमान लगाया जा रहा था उतना हुआ नहीं मगर अब मानसून की गतिविधियां बढ़ने जा रही हैं  जुलाई-अगस्त ही हैं मानसून अपने रंग में आएगा फिलहाल जून में दोनों प्रदेश में औसत से कम बारिश हुई है, जो चिंता का विषय है अधिकांश जगह तापमान अभी भी सामान्य से अधिक है