बैतूल सरपंच हेमलता को सोनिया ने किया सम्मानित
साकादेही ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कारमध्यप्रदेश के बैतूल जिले की साकादेही ग्राम पंचायत की सरपंच हेमलता वाडिवा को श्रेष्ठ कार्यों के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विज्ञान भवन में आयोजित 8वें मनरेगा दिवस समारोह में यह पुरस्कार प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह की उपस्थिति में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिया। इस अवसर पर केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश भी उपस्थित थे। यह पुरस्कार देश की 11 ग्राम पंचायत को दिया गया।उल्लेखनीय है कि कुल 2136 आबादी वाली साकादेही ग्राम पंचायत ने वर्ष 2011-12 में मनरेगा में 14 कपिल धारा कूप निर्माण कर 17 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आठ हितग्राहियों को नंदन फलोद्यान योजना के तहत विभिन्न प्रजाति के 860 पौधे रोपित करने के लिए उपलबध करवाये। साथ ही निर्मल नीर पेयजल कूप योजना में 25 परिवारों को पेयजल सुविधा भी दी गयी। पंचायत क्षेत्र में दो ग्रामीण क्रीड़ागण निर्मित कर बच्चों को खेलकूद की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी। इसके साथ ही वृक्षारोपण कार्य से 20 महिलाओं के समूह को जोड़कर उन्हें आजीविका के सृजन में मदद की गयी।इसके अलावा इस ग्राम पंचायत ने पंच परमेश्वर योजना की सीमेंट-कंक्रीट सड़क का निर्माण कर गाँव में आंतरिक आवागमन सुविधा को आसान बनाया। दो ग्रेवल सड़कों का निर्माण कर तीन गाँव को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान की गयी। पंचायत में 304 परिवार को 17 हजार 131 दिवस का रोजगार इस योजना के जरिये मुहैया करवाया गया।