बघारी रेत खादान में शव
shav

 

छतरपुर में  बघारी रेत खादान पर एक युवक की संदिग्ध हालत मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई  आशंका जताई जा रही है  कि  रूपये के लेन देन को लेकर  युवक की हत्या की गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  
छतरपुर के चंदला थाने के बघारी रेत खादान पर एक युवक की संदिग्ध हालत मे शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गयाबताया जा रहा है की  बीती रात सतीश खगार रूपये के लेन देन पर बघारी रेत खादान आया था  और अपने एक साथी के साथ रात मे उसके घर रूक गया सुबह जब सतीश के साथी ने उससे देखा तो वह अचेत अवस्था मे जमीन पर पड़ा उसके कान से खून निकल रहा था    युवक की मौत की सूचना पुलिस को मिलते ही  पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर  युवक का पंचनामा कर  शव पोस्टमार्टम को भेज दिया  आशंका जताई जा रही है की  कि बघारी रेत खादान पर रूपये के लेन देन पर युवक की हत्या की गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का खुलासा होने की बात कही जा रही है