हाथकरघा अभियान एक प्रभावशाली शुरुआत
hathkargha


कला , कौशल और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने कहा हाथकरघा अभियान एक प्रभावशाली शुरुआत  है इससे कला , कौशल और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

भोपाल के चौक स्थित श्री दिगम्बर जैन विधयालय  में  हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने  किया इस अवसर पर पीसी शर्मा ने कहा   कि ये  एक प्रभावशाली शुरुआत है और निश्चित ही इससे न केवल कला और कौशल में निखार आएगा  बल्कि रोजगार में भी वृद्धि होगी मंत्री श्री शर्मा ने महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती वर्ष के अवसर पर प्रारंभ इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना कीउन्होंने कहा कि प्रार्थना के पश्चात सूत कातना गांधी जी की दिनचर्या में सम्मिलित था |
दिगंबर जैन स्कूल में हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्मचारी अमित  ने बताया कि यह कार्य आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से प्रारंभ किया गया है इसे प्रदेश के सभी दिगंबर स्कूलों  में संचालित किया जाएगा विद्यालय में कक्षा 9 से  बारहवीं कक्षा के  विद्यार्थियों को पढ़ाई के अतिरिक्त एक पीरियड के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा मंत्री शर्मा ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आचार्य श्री की प्रेरणा से अभी सागर की केंद्रीय जेल में प्रशिक्षण कार्य चल रहा है शीघ्र ही इसे भोपाल केद्रीय जेल में भी प्रारंभ कराने का कार्य किया जाएगा