पीतल निकालने के लिए घर लाया था बम
bam dhamaka

 

सेना का बम फटा , गई तीन की जान
झांसी में सेना की फील्ड फायरिंग रेंज से चांदमारी के बाद बचे बम के हिस्से को घर लाना एक शख्स को भारी पड़ गया बम से पीतल निकालने के दौरान ऐसा धमाका हुआ कि शख्स को तो जान गंवानी ही पड़ी उसकी बेटी और एक साल के मासूम की भी मौत हो गई
घटना शिवपुरी के मसूदा गांव की है   श्याम जाटव बकरी चराने के दौरान सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में चला गया  वहां पड़े बम के के बचे हिस्से को इस लालच में घर ले आए कि उससे पीतल निकालकर बेच देंगे जैसे ही घर में उन्होंने बम से पीतल निकालना शुरू किया  उसी वक्त जोरदार धमाका हो गया  जिससे मौके पर ही श्याम, उनकी बेटी सुखदेवी और एक साल के मासूम की मौत हो गया । जबकि धमाके में एक शख्स घायल है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंच और इस मामले की जाँच शुरू कर दी है |