40 साल से कर रहे बस्तर में रेल की मांग
देश की राजधानी दिल्ली के जन्तर मन्तर पर बस्तर मे रेल लाइन विस्तार को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया देश को अरबों का राजस्व देने वाले बस्तर को कोई रेल सुविधा न मिलने से नाराज बस्तर के लोगों ने रेल की मांग को लेकर आरपार का संघर्ष शुरू करने का ऐलान किया है |
दिल्ली के जन्तर मन्तर पर बस्तर मे रेल लाइन विस्तार को लेकर सैंकडों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया बस्तर के लोगों ने रेल के मांग को लेकर आरपार का संघर्ष शुरू करने की बात कही है | रायपुर से जगदलपुर रेल सुविधा की मांग पिछले चालीस सालों से बस्तर के लोग करते आ रहे हैं मगर हर साल बजट से बस्तर रेल लाइन का विषय नदारद रहता है
बस्तर से विशाखापट्टनम तक रेल लाइन पचास दशक से ज्यादा समय से संचालित है , जिसका उपयोग सिर्फ प्रतिवर्ष अरबों रुपयों का लोहा पत्थर ढोने के लिए किया जाता रहा है... देश को अरबों का राजस्व देने वाले बस्तर को अन्य कोई रेल सुविधा अब तक नहीं दी गई है... बस्तर के युवक साकेत शुक्ला ने रेल सुविधा की मांग को लेकर अब आरपार का संघर्ष शुरू करने की बात कही है बस्तर के लोगों का मानना है की दिल्ली मे चलने वाला यह आन्दोलन किसी न किसी निर्णायक मोड पहुंचेगा