जुएं और शराब की लत ने बनाया चोर
गाडरवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते हुए बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है चोरों से बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन जब्त किये गए हैं जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है
गाडरवाड़ा में पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी द्वारा शातिर वाहन चोरों को पकड़ने के लिए जिले में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चोरों को पडकने में सफलता हासिल की मुख्य आरोपी एवं गिरोह का मास्टरमाइंड शिशुपाल उर्फ राहुल गुर्जर गाडरवारा के पास सुपारी गांव का रहने वाला है जिसके साथ पुलिस ने 9 लोगों को पकड़ा है चोरों से 28 टू व्हीलर की बरामद की गई हैं जिसकी कीमत 15 लाख बताई जा रही है जब शातिर चोर से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की घटनाओं के कई राज खोले
बाइक चोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह आस पास के इलाकों होशंगाबाद , नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा से वाहन चोरी कर गिरवी रख भोले भाले लोगों को बेच दिया करता था जुएं,शराब की लत को पूरा करने के लिए 24 वर्षीय राहुल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था चोर अपनी मजबूरी बताकर लोगों को गाड़ियां बेच दिया करता था पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे ओर भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है