अंबाती रायुडू ने क्रिकेट से लिया संन्यास
Ambati Rayudu

अंबाती रायुडू ने क्रिकेट से लिया संन्यास
वर्ल्ड कप में नजरअंदाज किए जाने से हैं नाराज  

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए नजरअंदाज किए गए सीनियर भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायूडू ने बुधवार को क्रिकेट से संन्याय ले लिया रायुडू ने इस बारे में पत्र के जरिए बीसीसीआई को सूचित कर दिया   रायुडू ने  क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया हैं

33
वर्षीय रायुडू को बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड और वेल्स में चल रहे वर्ल्ड कप के लिए अप्रैल महीन में भारतीय टीम चुनते वक्त नजरअंदाज किया था सिलेक्टर्स ने उनकी बजाए विजय शंकर को महत्व दिया था और बताया गया था कि विजय को उनकी थ्री डायमेंशनल क्वालिटी  की वजह से चुना गया है वैसे रायुडू को रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया था जिससे उनके वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बनी हुई थी लेकिन रायुडू के साथ इसके बाद दो बार नाइंसाफी हुई  ओपनर शिखर धवन को चोट लगी तो रिषभ पंत को उनकी जगह भारतीय टीम में चुना गया इसके बाद जब विजय शंकर चोट की वजह से बाहर हुए तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया, जबकि मयंक ने अभी तक भारत की तरफ से एक भी वनडे नहीं खेला है  
33
वर्षीय रायुडू ने 55 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए  उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए उन्होंने 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया   रायुडू के साथ हो रहे इस तरह के व्यवहार के मद्देनजर आइसलैंड क्रिकेट ने उन्हें अपने देश की स्थायी नागरिकता प्रदान करने की पेशकश की