Since: 23-09-2009
कलेक्टोरेट में घुसाए घोड़े
घोड़ों को कलेक्टोरेट लाए किसान
आवारा घोड़ों को लेकर जब किसानों की समस्याओं का समाधान अधिकारीयों ने नहीं किया तो परेशान किसान ने कुछ आवारा घोड़ों को पकड़ा और उन्हें कलेक्टोरेट जन सुनवाई में ले आये कलेक्टोरेट में घोड़ों को देखकर अफसर भी हैरत में पड़ गए
बुरहानपुर कलेक्टोरेट में बड़ी संख्या में घोड़े देखकर लोग अचरज में पड़ गए करीब 12 घोड़ों को शहर से सटे गांव पातोंडा के किसान हांककर लाए और जनसुनवाई में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो को शिकायत की कि ये हमारी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं किसानों के अनुसार बीमार होने पर इन घोड़ों को मालिकों ने छोड़ दिया है किसानों ने बताया कि एडीएम रोमानुस टोप्पो को कक्ष से बाहर बुलाकर परिसर में खड़े घोड़े दिखाए उन्हें ज्ञापन सौंपकर एक हफ्ते के अंदर समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी
एडीएम ने नगर निगम को निर्देशित किया कि इन घोड़ों को पकड़कर कांजी हाउस में डालें और उनके मालिकों को ढूंढकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें किसानों ने बताया कि बुरहानपुर और लालबाग के घोड़ा पालकों ने 25 से 30 बीमार घोड़ों को छोड़ दिया है, जो गांव में हमारी फसलें उजाड़ रहे हैं बीते सीजन में भी प्याज और गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया था इस सीजन में कपास, धान व अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला किसानों ने बताया कि वे दो दर्जन से ज्यादा घोड़ों को हांककर कलेक्टर के पास ला रहे थे, लेकिन आधे से ज्यादा बीच रास्ते से भाग निकले 20 से अधिक किसान घोड़ों को हांकते हुए गांव से शहर तक आए थे
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |